सिरसा…………. जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करीब 25 करोड़ (Crore) रुपए की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामलें में संलिप्त तीन और नशा तस्करों को काबू कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए की पहचान रशविन्द्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी धर्मापत्ती बहो सिबिया थाना सदर बठिण्डा पंजाब,हरपाल सिंह पुत्र चन्द सिंह निवासी नरुआना थाना सदर बंठिण्डा पंजाब व अजायब सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी नरुआना सदर बंठिण्डा पंजाब के रुप में हुई है । (Crore)
ये भी पड़े – वार्ड 26 में ₹5.10 Crore लागत की गलियों का निर्माण शुरू, गोबिंद कांडा ने किया शुभारंभ!
गौरतलब है कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने KIA कार नंबर PB 03 BH 3710 में सवार अभिषेक पुत्र जय सिंह निवासी नाईवाली ढाणी चतरगढ़ पट्टी,सिरसा व प्रदीप पुत्र गुरचंद निवासी नरुआना,जिला बठिंडा,पंजाब को करीब 25 करोड़ (Crore) रुपए की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ शहर के सिविल लाइन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । जांच के दौरान सीआईए ऐलनाबाद की पुलिस टीम नशा तस्करी में संलिप्त की धर पकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही थी । उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर सिरसा में पांव नही पसारने दिए जाएगें और उनकी असली जगह जेल में है । (Crore)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी आह्रान किया है,कि नशे के सौदागरों की बेझिझक होकर पुलिस को सूचना दें,सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा । (Crore)