वेस्टाविया हिल्स। अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। वहां के अलबामा के वेस्ताविया हिल्स इलाके के एक चर्च (Church) में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को तुरंत हिरासत में ले लिया है। पुलिस कैप्टन शेन वेयर ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे के करीब वेस्ताविया हिल्स के बर्मिंघम उपनगर में सेंट स्टीफन एपिस्कोपल चर्च (Saint Stephens Episcopal Church) के अंदर शूटिंग शुरू हुई।
दो लोगों की मौके पर मौत
पुलिस के अनुसार इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। हालांकि पुलिस ने पीड़ितों (Church) और संदिग्धों की पहचान जारी करने से इनकार कर दिया और इस बारे में भी जानकारी नहीं दी कि घायलों को कितनी चोटें आई हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पांच महीने में 212 बार हुई फायरिंग
अमेरिका में शूटिंग अब एक आम बात सी हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 से अब तक शूटिंग की 212 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं साल 2021 में 693 सामूहिक शूटिंग की घटनाएं हुईं। रिपोर्ट के अनुसार 2020 में 611 जगह गोलीबारी हुई तो 2019 में 417 जगहों पर ऐसी घटनाएं सामने आई हैं।
ये भी पड़े –चीन ने लॉन्च किया पहला महाविनाशक स्वदेशी Aircraft Carrier, अमेरिका-भारत के लिए बढ़ा खतरा
बीते दिन ही गन कल्चर के खिलाफ कानून पारित
अमेरिकी में आए दिन शूटिंग की घटनाएं होने और ‘गन कल्चर’ (Gun Culture) पर ब्रेक लगाने के लिए न्यूयार्क राज्य (Church) की विधायिका ने कई बिल पास किए हैं। इसके तहत बंदूक खरीदने संबंधी कानूनों को कठोर कर दिया गया है और सेमी-आटोमैटिक असाल्ट राइफल खरीदने की न्यूनतम आयु को बढ़ाकर 21 साल कर दिया गया है। इसके अलावा, आम अमेरिकिओं को भी बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदने से भी रोका गया है। इसके अलावा एक अन्य विधेयक भी पास किया गया है जिसके तहत ‘रेड फ्लैग ला’ का विस्तार किया जाएगा और उन लोगों को इस सूची में शामिल किया जाएगा जिन्हें अत्यधिक खतरे के चलते सुरक्षा की जरूरत है।