पंचकूला 16 अप्रैल 2023। गुरुद्वारा सिंह सभा रैली, विश्वास फाउंडेशन व एनएसजी ग्रुप (Ambedkar Bhavan Rally) द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर आज रविवार को अंबेडकर भवन, रैली सेक्टर 12ए पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह 13वां रक्तदान शिविर लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह गोयत, लेफ्टिनेंट सोहन सिंह गोयत, लेफ्टिनेंट राहुल राजपुत, लेफ्टिनेंट मंजीत सहारण व लेफ्टिनेंट सुमित रावत की याद में लगाया गया। शिविर सुबह 9 बजे शुरू है और दोपहर बाद 3 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि गुरमेल कौर पार्षद वार्ड नं 10, सुरिंदर सिंह गोयत, योगिंदर मोंगा, करतार सिंह इलाहाबादी, हरजीत सिंह, हरवीन्द्र सिंह गोयत व गुरजेंट सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। (Ambedkar Bhavan Rally) ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 108 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में 130 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 22 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया।
ये भी पड़े – Ropar : IET भद्दल टेक्निकल कैंपस ने अपनी 20वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया।
शिविर को सफल बनाने में एनएसजी ग्रुप से चेयरमैन गुरध्यान सिंह, वाईस प्रेसिडेंट अभिनंदन धीमान, निर्मल सिंह, जस्सी जट्ट, साहिल, संदीप गोयत, सरन गाजीपुर, अभिषेक, (Ambedkar Bhavan Rally) आशीष मल्होत्रा, जसनप्रीत सिंह, अंकित धीमान, सोनु खुसवाल, सुमित मिश्रा, अमन मिश्रा का सहयोग अति सराहनीय रहा।
मुख्य अतिथि गुरमेल कौर ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। (Ambedkar Bhavan Rally) खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चेयरमैन गुरध्यान सिंह ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, प्रदूमन बरेजा, (Ambedkar Bhavan Rally) पूनम बरेजा, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।