दुनियाभर में दिल का दौरा पड़ने से अब तक नाजाने कितने (Heart Attack) लोग अपनी ज़िंदगी खो चुके हैं. आज कल के समय में हमारी लाइफस्टाइल के कारण बिमारी शरीर पर काफी जल्दी प्रभाव करने लगी हैं. अब तक हार्ट अटैक से बुज़ुर्ग और एडल्ट्स की जान जा रही थी. लेकिन अब एक मामला सामने आया हैं जहा 14 वर्षीय बच्चे की हार्ट अटैक मौत हो गई|
यह मामला महाराष्ट्र के पुणे में देखने को मिला हैं जहा एक 14 वर्षीय बच्चे की मेजर हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई. ये बच्चा मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए गया था. घटना पुणे के हडसपर इलाके की है और बच्चे का नाम वेदांत धमनगांवकर बताया गया है|
दरअसल, गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही वेदांत अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने चला गया. जिस समय ऐसा हुआ तब वेदांत अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. तब अचानक से उसके सीने में दर्द हुआ तो उसने इसकी जानकारी अपने पिता को दी. (Heart Attack) तब बच्चे के पिता ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां के डॉक्टरों द्वारा उन्हें दूसरे अस्पताल में जाने को कहा. जब वह किसी अन्य अस्पताल पहुंचे तब वहां के डॉक्टरों ने वेदांत को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि वेदांत की मौत गंभीर दिल का दौरा पड़ने से हुई है|
क्या कहना है पुलिस का?
डॉक्टरों ने वेदांत की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई, इसकी पुष्टि की. जिस वजह से वानवडी पुलिस स्टेशन में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया. महज 14 वर्षीय लड़के की हार्ट अटैक से मौत की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और जिस सुन हर कोई सन्न रह गया. (Heart Attack) वहीं, वेदांत की अचानक मौत होने से पूरा परिवार सदमे में और यह अपना ही नहीं पा रहा की अब उनका वेदांत इस दुनिया में नहीं रहा|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बच्चों को भी हार्ट अटैक का रिस्क
हार्ट में दो कोरोनरी नसें ब्लड का सर्कुलेशन करती है. इन्हीं के साथ दिल में ऑक्सीजन भी जाता है. यह दिल की मांसपेशियों को जीवित रखने के लिए बहुत ही जरूरी होता है, लेकिन जैसे ही ब्लड सर्कुलेशन अचानक से रूक जाता है. तभी दिल की मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. (Heart Attack) ऐसी स्थिति को ही हार्ट अटैक कहा जाता है. बच्चों में दिल का दौरा बहुत कम होता है, जब तक कि दिल की मांसपेशियों की कोई गहरी बीमारी न हो|
एक्सपर्ट्स की मानें तो स्वास्थ्य की स्थितियां ही बच्चों में हार्ट अटैक की संभावनाओं को बढ़ाती है. जिससे उन्हें हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता हैं| (Heart Attack) जिसके लिए हमे अपने खाने-पीने और अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए. जोकि आज के समय में बेहद ज़रूरी हैं. यदि हम अपना लाइफस्टाइल अच्छे कर ले तो हम ऐसी गंभीर बिमारियों से खुद को बचा सकते हैं|





