खरड़/घडूआँ 24 फरवरी 2023। ट्राईसिटी के अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए युवक दिवस के उपलक्ष्य पर युवा सेवा निदेशालय, मोहाली पंजाब, विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला व चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा आज संयुक्त रूप से मिलकर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ ओर दोपहर 2 बजे तक चला। (Chandigarh University Ghaduan)
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 25th February 2023 | आज का राशि फल दिनांक 25 फरवरी 2023
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन परमिंदर सिंह गोलड़ी चेयरमैन पंजाब यूथ विकास बोर्ड ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। इस मौके पर उनके साथ एमएस मान निदेशक यूथ सर्विसेज़ मोहाली, डॉक्टर अरवीन्द्र सिंह कंग कार्यकारी निदेशक डीएसडब्ल्यू, अडिश्नल डायरेक्टर सोशल वेल्फेयर विंग कमांडर जसबीर सिंह मिनहास, सहायक निदेशक प्रोफेसर जगवीन्द्र सिंह, मनीषा मल्होत्रा अपर निदेशक, एसोसिएट निदेशक डॉक्टर अमनदीप सिंह भी मौजूद रहे। ब्लड बैंक रजिन्द्रा अस्पताल पटियाला की टीम ने डॉक्टर सुखविंद्र सिंह की देखरेख में 150 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
परमिंदर सिंह गोलड़ी ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रमेश सुमन, पुष्पा रामपाल, सुरभि गुप्ता, विकास कुँवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। (Chandigarh University Ghaduan)