अग्रोहा विकास ट्रस्ट एवं भीम सिंगला परिवार द्वारा नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के सहयोग से केलिपर्स फिटमेंट शिविर (Camp) (कृत्रिम अंग वितरण समारोह) रविवार की सुबह 10 बजे जनता भवन में आयोजित किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए सभा के महासचिव अश्वनी बांसल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मुख्य सेवक तारा बाबा कुटिया गोबिंद कांडा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रोहा विकास ट्रस्ट बजरंग दास गर्ग, रेडवेयर उपप्रधान व मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल तनेजा ने शिरकत की।
ये भी पड़े– नि:शुल्क शिविर (Camp) का 350 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ
ट्रस्ट के प्रधान अनिल सर्राफ ने आए हुए मेहमानों का पटका पहनाकर स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा बारे विस्तार से बताया। महासचिव अश्वनी बांसल ने बताया कि इस शिविर में 162 लोगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग लगाए गए और 12 बच्चों के पोलियो के ऑप्रेशन किए गए। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि अग्रोहा विकास ट्रस्ट व भीम सिंगला परिवार इस शिविर के आयोजन के लिए बधाई के पात्र हंै। उन्होंने कहा कि इनके संयुक्त प्रयासों से उन चेहरों पर मुस्कान लौटी है, जो किसी न किसी अंग के न होने से मायूस थे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर बजरंग दास गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के शिविर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद हंै, जिनके या तो जन्मजात कोई अंग नहीं है या किसी न किसी हादसे में वे अपना कोई अंग गंवा चुके हंै। गर्ग ने नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर की टीम भी बधाई की पात्र है, जो इस प्रकार के लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इस अवसर पर निखिल तनेजा ने कहा कि जिन लोगों के अंग नहीं है, वो लोग अपने आप को असहज महसूस करते हैं। ऐसे में ये शिविर (Camp) इस प्रकार के लोगों के लिए किसी करिश्मे से कम नहीं है।
उदयपुर से आई टीम में शिविर प्रभारी उदय सिंह भाटी, सहायक प्रभारी कैलाश, भंवर सिंह शेखावत, चिराग कुमावत, बहादुर सिंह मीणा, ईश्वर मीणा, सुकांत मौजूद रहे। इस अवसर पर अंजनी कनोडिया, भीम सिंगला कोषाध्यक्ष, संजय साहुवाला, हीरालाल शर्मा, पवन साहुवाला, सतीश हिसारिया, रजनीश बंसल, प्रेम कंदोई, वेद भूषण, विजय बंसल, नरेश बनीवाला, महेश सिंगला, पवन गुप्ता, प्रवीन महिपाल, कृष्ण बंसल, प्रदीप गर्ग, अनिल कुमार, सुरेश सतनालीवाला, अनिल गनेरीवाला, प्रवीन बागला, वीपी गोयल, गोपाल सर्राफ, सुशील कंदोई, दीपक मित्त्तल, सुरेश बनीवाला, सुनील कंदोई, मनीष गुप्ता, नरेश जिंदल, लाल बहादुर सचिव रेडक्रॉस, शेखर जमालिया, राकेश सिंघानिया, डा. संजय लालगढिय़ा, सन्नी बांसल, संजीव जैन, कैलाश सिधांची, बाबा बिहारी, प्रदीप मित्तल, नरेश गुप्ता, महिला विंग से प्रधान कमलेश रानी रजनी बांसल, स्मृति बांसल, रेणु, कोमल, गुड्डू सोनी, प्रेम गुप्ता, देवकीनंदन बांसल, अमित सिंगला उपस्थित रहे।