पंचकूला 8 दिसम्बर :– पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में पंचकूला में लगे CCTV कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत उल्लंघनकारियो पर जुर्माना किया जा रहा है जो पुलिस नें CCTV कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए माह नवम्बर में 1346 वाहन चालको के चालान काटे गये है और इस वर्ष माह नवम्बर तक 16917 वाहनों के चालान (Challaned) किए गये है । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि शहर में लगे CCTV कैमरो द्वारा असामाजिक गतिविधियो पर निगरानी के साथ-2 ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है इस सन्दर्भ में आमजन से अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आज हर व्यकित के पास वाहन है चाहे दो पहिया या चार पहिया है परन्तु वाहनों का प्रयोग करते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना भी उतना ही आवश्यक है ट्रैफिक नियमों की पालना करनें से आप जुर्माना के साथ -2 अपनी जिन्दगी को भी सुरक्षित रखे सकते है क्योकि आपकी एक छोटी सी गल्ती एक या एक से ज्यादा परिवार को बर्बाद कर सकती है इसलिए ऐसी लापरवाही कभी ना करें जिससे आपको खुद को और दुसरो को नुक्सान पहुंचे । ट्रैफिक मे रोड साईन को ध्यान से देखे उनका पालना करे और निर्धारित गति में वाहन प्रयोग करें । वाहन का प्रयोग करते मोबाइल का प्रयोग करनें सें बचे औऱ ड्राईविक करते समय किसी भी प्रकार के नशे का इस्तेमाल ना करें जरुरत पडने पर ही हार्न का इस्तेमाल करें । (Challaned)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एसीपी ट्रैफिक नें आमजन को जानकारी देते हुए कहा कि CCTV कैमरो की निगरानी में यातायात के नियमों की उल्लंघना करनें पर चालान सीधा घर पर फोटो के साथ पहुंचेगा अगर वाहन मालिक द्वारा चालान की राशि अदा नही की गई तो वह अपनें वाहन सबंधी सेवाएं जैसे गाडी का नवीकरण या दुसरे व्यकित के नाम रजिस्ट्रेशन इत्यादि नही करवा सकता जब तक कि आप ऑनलाइन चालान की राशि अदा नही करते हो । इसके साथ ही बताया कि अगर कोई व्यकित अपनें वाहन के चालान बारे जानना चाहता है कि उसके वाहन का चालान कटा है या नही तो वह परिवहन की वेबसाइट पर जाकर https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan चालान चेक कर सकता है अगर चालान हुआ होगा तो डिटेल दिखा देगा । (Challaned)