सिरसा। (सतीश बंसल) जिला लघु सचिवालय में चल रही लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की हड़ताल वीरवार को 16वें दिन भी जारी रही। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सभी सरकारी कार्यालय सूने पड़े है। जिला प्रधान गौरव बजाज ने कहा कि इन 16 दिनों में सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो चुका है। अपने कार्यों के लिए सरकारी कार्यालय में आने वाले लोग मायूस होकर वापस लौटने को मजबूर है। (Clerical Strike)
ये भी पड़े – विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर परीक्षा नियंत्रक को सौंपा मांग पत्र|
बजाज ने बताया कि सरकारी कार्यालय में रजिस्ट्री, आरसी, बस पास, न्यायालय द्वारा जारी वसूली आदेश, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, ईवीएस प्रमाण पत्र विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र से लेकर सीएम विंडो और आरटीआई सभी सरकारी कार्य अटके पड़े है, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है। इसके अतिरिक्त न्यायालय, उपमंडलाधीश व तहसीलदार के न्यायालयों में नियमित राजस्व वसूली व कोर्ट केस भी बुरी तरह प्रभावित हुए है।
नगर परिषद में नियमित के कार्य जैसे हाऊस टैक्स, डवेलपमेंट चार्ज के कार्य भी बाधित पड़े है। वीरवार को फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने कर्मचारियों के धरने को समर्थन दिया और सरकार से मांग की कि वेतनमान की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जिला प्रधान ने आगे बताया कि मौजूदा बाढ़ के समय में लिपिक वर्ग अपनी सामाजिक जिम्मदारियों से भली भांति परिचित है। उन्होंने बताया कि जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लिपिक वर्ग की दो टीमें, जिसमें 60 से अधिक सदस्य शामिल है, बचाव व राहत कार्यों में जुटी हुई है। (Clerical Strike)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
धरनारत कर्मचारियों को फार्मासिस्ट एसोसिएशन से योगेश, क्लेरिकल एसोसिएशन के सदस्य राजेश भारद्वाज, पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके ज्ञान सिंह लिपिक, सुभाष, दीपक सिंह, प्रमोद ने संबोधित किया और सभी से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राजेश भारद्वाज, कपिल शर्मा, जिला उपप्रधान प्रमोद ढिल्लों, महासचिव सज्जन गोदारा, वरिष्ठ सलाहकार प्रभु गोदारा, ब्लॉक डबवाली के प्रधान ओमप्रकाश, महासचिव दिनेश धामू, प्रमोद, राजेश भुक्कल, सतीश ढाका, विनोद गोदारा, राकेश दहिया, गोविंद, सुभाष, अमित, पवन, राजन, सुनीता रानी, हरनेक, देवीदत्त्त, बलजीत, राजेश, राकेश, गुलाब, गुरनाम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। (Clerical Strike)