आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को उपायुक्त आरके सिंह ने जिला सिरसा के साथ लगते राजस्थान (Rajasthan) के सीमावर्ती जिले हनुमानगढ व गंगानगर के जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सीमाओं के सुरक्षा नाकों की समीक्षा की।
ये भी पड़े– नव नियुक्त उपायुक्त (Deputy Commissioner) आरके सिंह ने संभाला पदभार
वीडियो कॉफ्रेंस में उपायुक्त आरके सिंह ने हनुमानगढ व गंगानगर के उपायुक्त को आश्वस्त किया कि हरियाणा व राजस्थान के बार्डर पर नाके लगाकर प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। सिरसा जिला से लगते हरियाणा व राजस्थान के बॉर्डर पर कुल 18 नाके लगाए जाएंगे। इन नाकों पर शराब व पेट्रोल-डीजल सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर विशेष नजर रखी जाएगी।
बैठक में उपस्थित सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान (Rajasthan) की सीमा पर तीन नाके लगाए गए हैं, इसके अलावा जल्द ही 15 नाके और लगाए जाएंगे। सभी नाकों पर उप पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में टीमें गठित करके कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।