पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Murderous Attack) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार में थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज मन्दीप सिह के द्वारा गांव टोडा रायपुररानी में जानलेवा हमला करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हर्षदीप उर्फ कांटा पुत्र रणजीत सिंह वासी टोडा रायपुररानी तथा कर्म सिंह उर्फ कर्मा पुत्र गुरदास सिंह वासी गाँव टोडा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – सड़क दुर्घटना से संबधित अनुंसधान हेतु वर्कशॉप का आयोजन|
जानकारी के मुताबिक 01.06.2023 को शिकायतकर्ता कुलबीर सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.06.2023 को शाम के करीब 9.30 पीएम पर उसके गांव से शिकायतकर्ता व उसके भतीजे रोबिन पर 8-10 व्यक्तियो नें हाथो में लिये डण्डे तलवार, गंडासी इत्यादि से हमला कर दिया जिस हमलें में शिकायतकर्ता के भाई को काफी चोट आई जिसकी वजह से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया तभी परिवार के अन्य सदस्यो में उपचार हेतु सरकारी हस्पताल रायपुररानी में ले जाया गया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस बारे पुलिस चौकी मौली में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा धारा 148,149 323,307,506 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में पुलिस नें आगामी कार्रवाई करते हुए हमला करनें वालें कल दिनांक 12.06.2023 को मामलें में सलिप्त दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । (Murderous Attack) गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जो अब तक इस मामलें में कुल 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है ।