2 Thieves Arrested In 2 Cases Of Activa Theft Activa Recovered: पंचकूला /02 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा स्कूटी चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आरिफ पुत्र अकील वासी गाँव रामपुर मनीहरण रामपुर जिला सहारनपुर उतर प्रदेश तथा सोनू अन्सारी पुत्र अकबर अली वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला हाल शिवजोत कालौनी दफरपुर डेरा बस्सी मौहाली के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – School Children: खेल-खेल में स्कूल बच्चो नें जाने ट्रैफिक के नियम :- ACP ट्रैफिक
जानकारी के मुताबिक 03.09.2022 को उपरोक्त आरोपी आरिफ नें यवनिका पार्क सेक्टर 05 के बाहर से एक्टिवा चोरी की थी जो राहुल वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पचंकूला की शिकायत पर थाना सेक्टर 05 में भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । इसके अलावा दोनो आरोपियान नें दिनांक 11.10.2022 को सब्जी मंडी सेक्टर 15 से एक्टिवा चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था जिस एक्टिवा चोरी बारे थाना सेक्टर 14 में भा.द.स की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिन मामलों में क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाते हुए उपरोक्त दोनों मामलो में दोनो आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियान को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया। (2 Thieves Arrested In 2 Cases Of Activa Theft Activa Recovered)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?