पंचकूला अप्रैल 13: राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर अपने छात्रों के उज्जवल कैरियर को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अथक प्रयासों के चलते संस्थान में कंपनी माइक्रोटेक, बद्दी द्बारा जॉइंट केंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन किया गया। संस्थान की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर के छठे सेमेस्टर इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 40 विद्यार्थियों और राजकीय बहुतकनीकी अंबाला सिटी के इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 21 विद्यार्थियों का इस अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने अपने बद्दी यूनिट के लिए चयन किया। (Baddi)
ये भी पड़े – Panchkula : पुलिस नें बाइक चोर गैंग का किया खुलासा नाबालिक सहित 4 काबू, 11 मोटरसाईकिल बरामद|
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सुनील गुप्ता ने सभी चयनित विद्यार्थियों व ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ने सभी चयनित विद्यार्थियों को मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते हुए संस्थान का नाम ऊंचा रखने हेतु प्रेरित किया। इस केंपस प्लेसमेंट ड्राइव माइक्रोटेक की तरफ से मुकेश बत्रा वीपी एचआर, विकास लाकरा HOD – MMDC, मनीष कुमार HOD लर्निंग एंड डेवलपमेंट, विपिन सक्सेना प्लांट हेड यूपीपी, अंकुश ठाकुर एचओडी क्वालिटी, दीक्षा टीम मेंबर उपस्थित रहे । संस्था की तरफ से इस मौके पर महेंद्र सिंह HOD कंप्यूटर, हितेश कुमार HOD मैकेनिकल, मनोज कुमार लेक्चरर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा संस्थान ने हाल ही में माइक्रोटेक, बद्दी के साथ एमओयू भी किया है जिसके तहत साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने, उद्यमशीलता और अकादमिक उत्कृष्टता प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनुकूल माहौल बनाने के लिए शिक्षा, कौशल व तकनीकी संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान किया जाएगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके लिए संगोष्ठी, कार्यशालाओं, सम्मेलनों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के रूप में संयुक्त रूप से आयोजन, बेहतर शिक्षा और अनुसंधान सुनिश्चित करने के लिए दोनों संस्थाओं की प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, उपकरण और बुनियादी ढांचे को साझा किया जाएगा। एमओयू का मुख्य उद्देश्य पारस्परिक लाभकारी गतिविधियों को अंजाम देना व छात्रों के लिए प्लेसमेंट का अवसर प्रदान करना है। साथ ही एमओयू की अवधि के दौरान, संस्था और संगठन दोनों के विस्तृत विस्तार के अंतर्गत विकास के लिए आपसी हितों के चिन्हित क्षेत्रों में एक दूसरे के साथ सहयोग करना है । (Baddi)