कानपुर। कलक्टरगंज एसीपी कार्यालय के ठीक सामने पान मसाला कारोबारी की गद्दी से ताला तोड़कर दिनदहाड़े करीब 25 लाख रुपये कैश का बैग चोरी हो गया और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। मामला एसीपी कार्यालय के सामने का था तो पुलिस टीम जांच करने पहुंच गई लेकिन कारोबारी की बात सुनकर वह भी हैरान रह गई। कारोबारी आसपास के व्यापारियों की मानें तो बैग में रकम इससे भी कहीं ज्यादा थी। इतनी बड़ी चोरी होने के बावजूद कारोबारी ने तहरीर देने से इन्कार कर दिया है।
नयागंज लाल फाटक एसीपी कलक्टरगंज आफिस के ठीक सामने पान मसाला कारोबारी की गद्दी है। वह कोलकाता में बैठते हैं और उनका मुनीम दिलीप तिवारी शहर में कारोबार संभालते हैं। मंगलवार दोपहर वह पहली मंजिल पर गद्दी यानी अाफिस में ताला लगाकर स्टेपलर की पिन खरीदने के लिए नीचे उतरे थे। इस दौरान चोर ने गद्दी के गेट का ताला तोड़ा और बैग में रखी करीब 25 लाख कैश से भरा बैग चोरी करके भाग निकला। व्यापारियों का कहना है बैग में 25 लाख से कहीं ज्यादा की रकम थी।
मुनीम दिलीप तिवारी ऊपर आए तो ताला टूटा और बैग गायब देखकर शोर मचाया। इस पर रोशन लाल अरोड़ा के साथ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह-संयोजक विनोद गुप्ता, संजय त्रिवेदी, पवन दुबे सहित कई व्यापारी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही एसीपी कलक्टरगंज शिखर व थाना प्रभारी रामजनम गौतम समेत फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया तो चोर बैग लेकर भागता साफ नजर आया। भागते समय चोर सीढ़ियों से गिरा और दो व्यापारियों से टकरा भी गया।
कार्रवाई न करने की बात सुन पुलिस हैरान
पुलिस उस समय हैरान रह गई जब कोलकाता में बैठे पान मसाला कारोबारी से बातचीत के बाद मुनीम ने तहरीर देने से इन्कार कर दिया। उसने पुलिस से कोई भी कार्रवाई न करने की बात कही। एसीपी कलक्टरगंज शिखर ने बताया कि मुनीम ने भले ही तहरीर देने से इन्कार कर दिया है लेकिन फिर भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है, जल्द ही घटना का राजफाश किया जायेगा।
क्यों किया तहरीर देने से इन्कार
आमतौर पर हजारों की चाेरी पर भी पीड़ित पुलिस को तहरीर देता है। इसके विपरीत करीब 25 लाख की चोरी के बावजूद तहरीर न देना कई सवाल खड़े करता है। आखिर इतना रुपया कहां से आया इसका स्रोत क्या था ऐसे तमाम सवालों के जवाब शायद कारोबारी आयकर या जीएसटी के अधिकारियों को न दे पाते। शायद इसीलिये चोरी की तहरीर नहीं दी गयी।