26 नवंबर यानी कि 26/11/2008 में ताज होटल हमले की आज देश चौदवी बरसी बना रहा हैं. (26/11 Indian History) 26/11 भारतीय इतिहास की वो काली रात है, जिसका भयानक मंजर कोई भूल नहीं सकता। यह वह दिन है, जब मुंबई शहर आतंकी हमले की चपेट में आ गया था। हर तरफ चीख पुकार मच गई थी। कई लोगों ने अपनों को इस हादसे में खो दिया, तो कई बच्चों को इस हादसे ने अनाथ बना दिया। 26/11 के दिल दहला देने वाले मंजर की कसक आज भी लोगों के मन में बनी हुई है, जिसे कई फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाया गया है। ऐसे में हम आपको उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें 26/11 के अटैक को पर्दे पर दिखाया है।
ये भी पड़े – ‘मैं होता तो श्रद्धा के 36 टुकड़े कर देता’ कहना वाला फर्जी राशिद आया पुलिस की गिरफ्त में
द ताज महल
2015 में रिलीज की गई ‘द ताज महल’ वह फिल्म है, जो 2008 के मशहूर अटैक को दिखाती है। 26 नवंबर 2008 को मुंबई के होटल ताज में आतंकी धमाका हुआ था। उसी नाम को लेते हुए फिल्म की कहानी बुनी गई है। निकोलस साडा के निर्देशन में बनी इस मूवी को यूट्यूब और नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
दि अटैक्स ऑफ 26/11
राम गोपाल ने मुंबई अटैक की काली रात को करीब से इस (26/11 Indian History) फिल्म के जरिये लोगों को देखने का मौका दिया है। मूवी में नाना पाटेकर मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर के किरदार में नजर आए थे। फिल्म हादसे के पांच साल बाद यानी कि 2013 में रिलीज की गई थी। इसमें संजीव जयसवाल ने आतंकी कसाब की भूमिका निभाई थी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मेजर
मुंबई टेरर अटैक में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन को दिखाती फिल्म है। इस मूवी में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बचपन से लेकर मेजर बनने तक के सफर को दिखाया गया है, साथ ही मुंबई आतंकवादी हमले का उन्होंने किस तरह सामना किया, इसकी भी झलक दिखाई गई है।
इस हमले पर आधारित फिल्मो में इस हमले की सारी जानकारी (26/11 Indian History) दी गई हैं. जब आप यह फिल्मे देखेंगे तो आपको पता चलेगा की किस तरह आतंकियों ने मुंबई सेंट्रल पर हमला किया और साथ ही ताज होटल को क्षतिग्रस्त किया| इस हमले में तकरीबन 170 से अधिक लोगो ने अपनी जान गवाई थी और 300 से अधिक लोग इस हमले में घायल हुए थे|