पंचकूला- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू व सरसों की खरीद (Wheat Procurement) तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में अब तक 26626 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 14332 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 25th April 2023 | आज का राशि फल दिनांक 25 अप्रैल 2023
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, (Wheat Procurement) बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों से हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा 23 अप्रैल को हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन तथा हैफेड द्वारा 1501 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया जिसमें से 794 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, (Wheat Procurement) 600 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से तथा 107 मीट्रिक टन गेहूं का पंचकूला अनाज मंडी से उठान शामिल है।