पंचकूला, 8 फरवरी- 26वें ऑल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट का आयोजन पंचकूला में (Forest Sports Meet) 10 से 14 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें देश के सभी राज्यों और केन्द्रीय शासित प्रदेशों के लगभग 2 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में खेलों के सफल आयोजन को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वन एवं खेल विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधत विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इन खेलों के लिए पंचकूला की SDM ममता शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ये भी पड़े – Panchkula: ‘घग्गर तेरा पानी अमृत’ को प्रोफेशनल कैटेगरी में मिला सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फिल्म का पुरस्कार|
ऑल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट में देश भर से लगभग 2 हजार फाॅरेस्ट अधिकारी और कर्मचारी लगभग 21 खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। खेलों का आयोजन ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर 3 और जिमखाना क्लब में किया जाएगा। महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि खेलों में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों के लिए बेहतर यातायात और खाने की व्यवस्था की जाए। (Forest Sports Meet) इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को खेल स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला फायर अधिकारी द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रयाप्त संख्या में अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था की जाए।
महावीर कौशिक ने जिला खेल अधिकारी को ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में उपलब्ध खेल सुविधाओं का जायजा लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में खेलों से पूर्व सभी (Forest Sports Meet) आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ के आयोजन से यहां खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है और पंचकूला ने देश में एक नई पहचान बनाई है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
26वें ऑल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट में इन खेलों का किया जाएगा आयोजन| एथलैटिक्स, आर्चरी, बैडमिंटन, बास्केटबाॅल, बिलियर्डस और स्नूकर, ब्रिज, कैरम, चैस, क्रिकेट, फुटबाॅल, गोल्फ, हाॅकी, कबड्डी, लाॅन टैनिस, शूटिंग, स्क्वैश, स्वीमिंग, टेबल टैनिस, टग ऑल वाॅर, वाॅलीबाल, वेट लिफ्टिंग।
ये रहे बैठक में उपस्थित
SDM ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, वन मण्डल अधिकारी बीएस राघव, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सीएमओ (Forest Sports Meet) कार्यालय से डाॅ. स्नेह, हरियाणा रोडवेज़ के ट्रैफिक मैनेजर व्यौम शर्मा और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा पर्यटन और नगर निगम के संबंधित अधिकारी।