नाके के दौरान पकड़ा गया Nigerian, ऑपरेशन सेल को मिली बड़ी कामयाबी|चंडीगढ़ आपरेशन सेल की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब ऑपरेशन सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह को गुप्त सूचना लगी की एक नाइजीरियन हीरोइन लेकर चंडीगढ़ आ रहा है जिसके बाद इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी जिसके बाद थाना 31 क्षेत्र में राम दरबार रेलवे ब्रिज के पास नाका लगाया गया और इस नाके के दौरान नाइजीरियन को धर दबोचा ।
ये भी पड़े – पंचकूला में Factory में आग लगने से दो आग से झुलसे व्यक्तियों की दोनों की चंडीगढ़ के पीजीआई में मौत।
ऑपरेशन सेल की टीम को Nigerian के कब्जे से 274 ग्राम हेरोइन बरामद हुई पुलिस ने नाइजीरियन के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह ने पकड़े गए नाइजीरियन की पहचान मूल रूप से नाइजीरिया में रहने वाला 25 वर्षीय बेंजामिन के रूप में हुई जोकि 2020 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था और दिल्ली में रह रहा था।
ऑपरेशन सेल टीम के जांच अधिकारी एसआई रमेश कुमार ने पकड़े गए आरोपी बेंजामिन को जिला अदालत में पेश किया जहां से माननीय कोर्ट में उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बरहाल पुलिस रिमांड के दौरान नाइजीरियन बेंजामिन से पूछताछ करेगी और छापेमारी भी करेगी इस बात का भी खुलासा होगा कि आखरी नाइजीरियन चंडीगढ़ में हेरोइन किसे देने आया था और इसके तार कहां कहां जुड़े हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?