पंचकूला 11 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देसानुसार डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज निर्मल सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें खैर की लकडी चोरी के मामलें में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान चमन पुत्र गुरमेल वासी इस्लाम नगर पंचकूला, अंवर उर्फ अनु पुत्र सदर खान तथा प्रीतपाल उर्फ प्रीत पुत्र गुरमेल वासी मस्जिद वाला पिन्जोर जिला पंचकूला के रुप में हुई । (Khair Wood)
ये भी पड़े – Panchkula:- सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 3 आरोपियों को पंचकूला पुलिस ने किया काबू|
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10.05.2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला को सूचना प्राप्त हुई कि जगंल से अवैध तौर पर खैर की लकडी चोरी होनी पाई गई है जो अन्जान व्यकित जगंल से खैर की लकडी काटकर ले गये है जिस बारे सूचना प्राप्त करके डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें गाँव मढावाला की तरफ चेकिंग हेतु नाकाबंदी शुरु कर दी । जो कुछ देर बाद पुलिस नाकें की तरफ एक हिमाचल नम्बर की गाडी आती दिखाई दी । पुलिस नें गाडी को रोकनें के लिए इशारा किया जो गाडी का चालक पुलिस पार्टी को देखकर गाडी से नीचे उतरकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को पुलिस नें कुछ दूरी पर जाकर काबू किया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस व्यकित नें अपना नाम पता अनवर उर्फ अनु पुत्र सदर खान बतलाया जिस गाडी को चेक करने पर पाया कि गाडी में खैर की लकडी पाई गई जिसके अन्दर करीब 25 टुकडे खैर की लकडी के बरामद हुए जिस बारे पुलिस नें पुछताछ की जो कोई स्पष्ट जवाब नही दे सके तभी पुलिस नें वन विभाग पिंजोर से सम्पर्क करके वनरक्षक दीपक कुमार को मौका पर बुलाकर अवैध लडकी बारे रिपोर्ट प्राप्त करके थाना पिन्जोर में भारतीय वन अधिनियम 1927, भा.द.स. की धारा 379/411 के तहत मामला दर्ज किया गया । (Khair Wood) जिस मामलें में कुल मौका से 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।