रुद्रप्रयाग: केदारनाथ दर्शनों को आई तीन महिला यात्रियों की शनिवार को हृदयगति रुकने(heart attack) से की मौत हो गई। इनमें दो की मौत फाटा, जबकि एक की केदारनाथ में हुई। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में हृदयगति रुकने से मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है। जबकि, चारों धाम में कुल 33 यात्री दम तोड़ चुके हैं।
सुबह अचानक सीने में तेज दर्द(heart attack की शिकायत हुई
जानकारी के अनुसार केदारनाथ यात्रा पर आई बड़ौदा (गुजरात) निवासी सुमित्रा देवी (67) को सुबह अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। इससे पहले कि सुमित्रा को अस्पताल पहुंचाने, उन्होंने दम तोड़ दिया। पुणे (महाराष्ट्र) निवासी मंगल अशोक चिंचवाड़े (56) स्वजन के साथ केदारनाथ दर्शनों से लौटकर फाटा में रुकी हुई थीं।
केदारनाथ जाते हुए फाटा में अचानक तबीयत बिगड़ी
सुबह 11 बजे के आसपास अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, कोल्हापुर (महाराष्ट्र) निवासी देव आडवानी (76) की केदारनाथ जाते हुए फाटा में अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हृदय गति(heart attack) रुकने से मरने वाले श्रद्धालु
धाम- शनिवार को- कुल मृतक
यमुनोत्री- 00- 12
गंगोत्री- 00- 03
केदारनाथ- 03- 13
बदरीनाथ- 00- 05
This is a topic which is near to my heart… Thank you! Exactly where are your contact details though?
Introducing to you the most prestigious online entertainment address today. Visit now to experience now!
Pretty! This has been an incredibly wonderful post. Many thanks for providing these details.