जन शिक्षण संस्थान सिरसा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत एफ ब्लॉक स्थित कार्यालय में टेलर ट्रेड (Tailor Trade) में प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। संस्थान के निदेशक धर्मपाल गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में जीआरजी स्कूल के कोषाध्यक्ष एवं सिरसा एजुकेशन सोसायटी के सदस्य पंकज शारदा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। धर्मपाल गर्ग ने बताया कि प्रथम बैच में जिला के विभिन्न स्थानों से 30 स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं।
ये भी पड़े– बीकेई ने दिया दी रेवेन्यू पटवार (Revenue Patwar) एवं कानूनगो एसोसिएशन के धरने को समर्थन
मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरुआत की और कहा कि यह आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक महत्त्वाकांक्षी योजना हैं।यह प्रशिक्षण स्टूडेंट्स की प्रतिभा को निखरेगा और रोजगार प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा। गर्ग ने मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी पुनीत कुमार, महेश कुमार तथा अंशुल जैन मौजूद थे। इस मौके पर प्रशिक्षिकाएं सोनिया रानी, रेखा रानी व इंद्रा देवी उपस्थित थे। (Tailor Trade)