पंचकूला 8 जुलाई 2023। बारिश व गर्मियों के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए ब्लड सेंटर सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला द्वारा इन-हाउस ब्लड सेंटर ए-ब्लॉक चौथी मंजिल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से विश्वास फाउंडेशन पंचकूला के सहयोग से लगाया गया। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला का एहम योगदान रहा। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में डॉक्टर अंकुर गुप्ता, डॉक्टर भरत भान, डॉक्टर आकाश व अन्य अस्पताल के स्टाफ ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक के स्टाफ का सहयोग अति सराहनीय रहा। शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया, 4 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा मना कर दिया गया। (Blood Center)
ये भी पड़े – हिंदुस्तान जिंक द्वारा कोटड़ा में शुद्ध पेयजल की पहल सुदूर क्षेत्र के 53 शैक्षणिक संस्थानों और छात्रावासों में आर ओ और यूवी फिल्टर से 12 हजार से अधिक विद्यार्थी होगें लाभान्वित|
31 डोनर्स ने इंचार्ज ब्लड बैंक डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में रक्तदान किया। इस मौके पर डॉक्टर रीटा कालरा व डॉक्टर संजय कालरा भी उपस्थित रहे। डॉक्टर अमित सम्मी ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। डॉक्टर रीटा कालरा व डॉक्टर संजय कालरा ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी। इसके साथ साथ रोटरी चंडीगढ़ मिडटाउन ने एनजीओ दात्री और 24 स्वयंसेवकों के साथ थैलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया और 24 स्वयंसेवकों ने रक्त स्टेम सेल दान करने और थैलेसीमिया और 100 अन्य रक्त विकारों वाले रोगियों के जीवन को बचाने का संकल्प लिया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अनुराधा द्वारा दात्री से गाल के स्वैब एकत्र किए गए और उन्हें एचएलए टाइपिंग के लिए भेजा जाएगा और ई डेटा बैंक में साझा किया जाएगा। 1 लाख में से एक को मरीज़ों से मेल खाने की संभावना होती है और उस स्थिति में कोई जीवित दाता और जीवन रक्षक बन सकता है। अब आशा है रजिस्टर करें, हो सकता है कि आप एक दिन जीवन बचाने वाले भाग्यशाली व्यक्ति हों। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, सत्य भूषण खुराना, शत्रुघन कुमार ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। (Blood Center)