पंचकूला 1 जनवरी 2023। नववर्ष के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज रविवार को शिवा मार्केट एसोसिएशन से साथ मिलकर इनर मार्केट सेक्टर 9 पंचकूला में रक्तदान शिविर लगाया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। कैम्प ठंड की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए गर्भवती महिलाओं तथा थेलिसेमीक रोगियों हेतु रकतापूर्ति के लिए आयोजित किया गया। (31 Youths Donated Blood In Inner Market Sector 9, Panchkula)
ये भी पड़े – Chandigarh के मौली जागरण में चाकुओं से गोदकर एक 20 साल के युवक की हत्या।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मार्केट के प्रधान सुरेन्द्र कुमार बंसल व राजेन्द्र गुलाटी के करकमलों द्वारा किया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला से सचिव सविता अग्रवाल व गंभीर सिंह ने भी शिरकत की और रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और बैज भी लगाए। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी ब्रांच चंडीगढ़ से आए ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक ने रक्तदाताओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि घायलों को उपचार के दौरान रक्त की कमी आड़े न आए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ब्लड बैंक मेहर अस्पताल जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर अमित मित्तल व डॉक्टर सत्नाम सिंह की देखरेख में 31 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। डाक्टरों ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। शिविर में रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से रमेश सक्सेना, विशाल कुँवर, नीरज यादव, शत्रुघन कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। (31 Youths Donated Blood In Inner Market Sector 9, Panchkula)