चंडीगढ़। गर्मियों के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को (Tata Capital Limited) पूरा करने के लिए टाटा कैपिटल लिमिटेड व विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला ने संयुक्त रूप से मिलकर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से एससीएफ 20 मध्यमार्ग सेक्टर 26 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस ब्लड डोनेशन कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 33 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
ये भी पड़े – ईश्वर का दिया सर्वोत्तम तोहफा है मां: पूनम नागपाल|
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन टाटा कैपिटल लिमिटेड के ब्रांच हेड बलवंत सिंह, नरीन्द्र नेगी व जसप्रीत सिंह कोहली द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। शिविर को सफल बनाने में ऐड्मिन विभाग से विकी धीमान व अन्य स्टाफ का सहयोग अति सराहनीय रहा।
बलवंत सिंह ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। (Tata Capital Limited) इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व (Tata Capital Limited) गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, सत्य भूषण खुराना, विकास कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।