34 Youth Donated Blood In Market Phase 3B2 Mohali: मोहाली 18 नवंबर 2022। डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त व रक्त के कॉमपोनेन्टस की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा मोहाली व एचडीएफसी बैंक द्वारा मार्केट फेज 3बी2 मोहाली में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ व दोपहर 3:00 बजे तक चला। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। डाक्टरों ने कहा की 3 महीने में एक बार अवश्य रक्तदान करें।
ये भी पड़े – 54 blood Donors Donated Blood: पंचकूला में आयोजित रक्तदान शिविर में 54 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान |
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी श्री कमलेश कौशल के करकमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसला अफजाई भी की। रेडक्रॉस मोहाली द्वारा रक्तदाताओं को उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर उनके साथ शिशुपाल पठानिया, भारत भूषण, परोमिला सूद, आशा तेजी व विकास कुँवर भी मौजूद रहे। ब्लड बैंक सोहाना आई अस्पताल की टीम ने डॉक्टर रितेश गुलाटी की देखरेख में 34 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। (34 Youth Donated Blood In Market Phase 3B2 Mohali)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?