नई दिल्ली। इंडियन आयल कंपनी का पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर एक महिला से 35.15 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने हाई प्रोफाइल संपर्कों का झांसा देकर महिला को विश्वास में लिया और दिल्ली वक्फ बोर्ड की ओर से इंडियन आयल कंपनी का पेट्रोल पंप आवंटन कराने व उसके लिए जमीन की व्यवस्था करने के एवज में उनसे 35.15 लाख रुपये ठग लिए थे।
डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक गिरफ्तार किए बाप-बेटे का नाम मेघराज सिंह व गौरव मिलिंद है। दोनों कोंडली, मयूर विहार फेज-तीन के रहने वाले हैं। मेघराज सिंह पिता और गौरव मिलिंद उसका बेटा है। मेघराज सिंह 1994 में दिल्ली आया था और यहां कोंडली में बस गया था। पिछले कई सालों से दोनों निहाल फाउंडेशन नाम से एनजीओ चला रहे हैं। ये अपने हाई-प्रोफाइल संपर्क होने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते हैं। पहले भी ये नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 2.5 लाख रुपये ठगी कर चुके हैं। तिलक मार्ग थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज है।
गौरव मिलिंद जीजीजी प्रोडक्शन नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाता है। इसने अपने चैनल पर पिछले दो वर्षों में तीन-चार संगीत वीडियो गाने जारी किए हैं। बबीता देवी नाम की महिला ने पिछले साल क्राइम ब्रांच में मुकदमा दर्ज करवा आरोप लगाया था कि मेघराज सिंह व उसके बेटे गौरव मिलिंद हाई-प्रोफाइल कनेक्शन का दिखावा कर पेट्रोल पंप दिलाने के एवज में उन्हें रुपयों का भुगतान करने के लिए प्रेरित किया था।
दिल्ली वक्फ बोर्ड की ओर से उन्हें इंडियन आयल के पेट्रोल पंप का आवंटन और उसके लिए जमीन की व्यवस्था के लिए उनसे 35.15 लाख रुपये ठग लिए। एसीपी अरविंद कुमार व इंस्पेक्टर अरुण सिंधु के नेतृत्व में एसआई रविंदर चंदर, हवलदार अनुज, कुलदीप, गौरव त्यागी और सिपाही अरविंद की टीम ने जांच पड़ताल के बाद गत 26 अप्रैल को दोनों को उनके घर से दबोच लिया।