Chandigarh 2 अक्टूबर 2023। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती व विश्व शांति दिवस के अवसर पर एनएसएस, रेडक्रास चंडीगढ़ यूटी शाखा व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने संयुक्त रूप से मिलकर गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकन्डेरी स्कूल सेक्टर 32 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2:00 बजे तक चला। शिविर में 52 ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 17 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा मना कर दिया गया। ब्लड बैंक कमांड अस्पताल ब्लड सेंटर चंडीमंदिर की टीम ने डॉक्टर मोहम्मद अनस शेख की देखरेख में 35 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि डायरेक्टर एनएसएस श्रीमती हरिन्द्र कौर ने रिबन काटकर किया। उन्होंने मेडीटेशन के महत्व की सराहना की और डोनर्स को बैज लगाकर रक्तदान करने के लिए युवाओं को प्रेरित भी किया। इस अवसर पर उनके साथ विशेष अतिथि स्टेट लाइजन ऑफिसर एन.एस.एस नेमी चँद, शिक्षा विभाग यूटी चंडीगढ़ से डीडीएसई नीना कालिया व प्रधानाचार्य आशु वालिया उपस्थित रहे। यह रक्तदान शिविर जीएमएसएसएस 32 के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्राची मान की देखरेख में सम्पन्न हुआ और इनके पति डॉक्टर राजिंदर मान ने भी कैम्प में शिरकत की। (Chandigarh)
डाक्टर नेमी चंद स्टेट लाइजन ऑफिसर एन.एस.एस ने युवाओं को समाज सेवा में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या एवं एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयं सेवकों ने कैंप को सफल करने में योगदान दिया। रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ के ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक द्वारा बच्चों को फर्स्ट ऐड पर मोटिवेशनल लेक्चर देकर सभी आये हुए लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर सदीप, रेड क्रॉस के नोडल ऑफिसर के के राणा, परवीन कुमार, सरिता भारद्वाज, परमिंदर कौर, नर्सींग ऑफिसर वीणा रानी व विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रमेश सुमन, वरीन्द्र कुमार, विकास कुँवर भी मौजूद रहे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?