चंडीगढ़ 21 जून 2025। गर्मियों की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए एसबीआई सिक्युरिटीस ने अपने ऑफिस सेक्टर-35सी चंडीगढ़ में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया। यह ब्लड डोनेशन कैम्प विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से लगाया गया। शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2 बजे तक चला।
ये भी पड़े-एसीएमई सोलर ने राजस्थान में 250 मेगावॉट के एफडीआरई प्रोजेक्ट के लिए एनएचपीसी के साथ साइन किया पीपीए
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन एसबीआई सिक्युरिटीस के ज़ोनल हेड संजय कुमार ने डोनर्स को बैज लगाकर किया। शिविर को सफल बनाने में रीजनल हेड सचिन, रीजनल एच आर संजना शर्मा और गुलशन शर्मा का सहयोग अति सराहनीय रहा। ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ से डॉक्टर रवनीत कौर द्वारा नियुक्त की गई टीम ने 36 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में रेडक्रॉस चंडीगढ़ की नोडल ऑफिसर पूनम मलिक द्वारा सभी डोनर्स को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए गए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ज़ोनल हेड संजय कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने विश्वास फाउंडेशन से आए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, वरीन्द्र कुमार, मधू खन्ना रेडक्रॉस का स्टाफ व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।