अंबाला में खेली गई 36वीं हरियाणा (Haryana) स्टेट कैडेट एवं जूनियर ताइक्वांडो (पूमसे) चैम्पियनशिप में शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण सहित पांच पदक अपनी झोली में डाले है। विजेता खिलाडिय़ों व प्रशिक्षक मोनिका सैनी का संस्थान में पहुंचने पर स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां व अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया। प्रधानाचार्या ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ये भी पड़े– जन-समस्याओं के निवारण में सार्थक साबित हो रहे समाधान शिविर (Samadhan Camps) : डा. विवेक भारती
साथ में भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने बताया कि उनके विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा तरांगी, निधि, कमलदीप व अमानत 11वीं कक्षा ने अलग-अलग आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। नौंवीं कक्षा की छात्रा अंशिका ने ब्रॉन्ज पदक हासिल किया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा बारहवीं कक्षा की यशप्रीत, मनीषा व सेजल की चैंपियनशिप में प्रतिभागी रही है। प्रतिभागी छात्राओं को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं महाराष्ट्र में होने वाली ताइक्वांडो की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की चार खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। सभी छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और उनके द्वारा समय-समय पर बताए गए खेल संबंधी टिप्स को दिया है। (Haryana)