Camp – भारत विकास परिषद सिरसा शाखा, आचार्य श्री महाप्रज्ञ चेरिटेबल ट्रस्ट व फोर्टिस अस्पताल मोहाली के संयुक्त तत्वावधान में भाविप के शाखा अध्यक्ष प्रमोद गौत्तम के नेतृत्व में एसएस जैन स्कूल सिरसा के प्रांगण में नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल जांच शिविर लगाया गया
ये भी पड़े– Samadhan Camp में आमजन की समस्याओं का हो रहा निदान
आचार्य श्री महाप्रज्ञ चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान हनुमानमल गुजरानी, सचिव संजीव जैन एडवोकेट, ट्रस्टी देवेंद्र डागा के सहयोग से आयोजित इस शिविर के संदर्भ में जानकारी देते हुए भाविप शाखा सचिव सतपाल जोत ने बताया कि शिविर में 374 लोगों की नि:शुल्क जांच की गई।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शिविर (Camp) में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके जैसवाल की टीम, प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. धर्मेंद्र अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गगनदीप गुप्ता, रीढ़ की हड्डी व दिमाग की बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ. हरमनदीप सिंह बराड़, पैरों एवं टखनों के विशेषज्ञ डॉ. चंदन नारंग ने सेवाएं दी। इस शिविर में सलाह परामर्श, ईसीजी, शुगर टेस्ट, हड्डियों में कैल्शियम की जांच टेस्ट, ब्लड प्रेशर चेक अप इत्यादि नि:शुल्क सुविधाएं दी गई।
शाखा सचिव ने बताया कि यह छोटा सा प्रयास किया गया है। भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाए जाएंगे। शिविर के आयोजन में भाविप के सेवा विंग के उप प्रधान एवं एसएस जैन स्कूल के प्रधान मक्खन गोयल का विशेष सहयोग रहा। भाविप प्रकल्प प्रमुख दीपक गोयल द्वारा जरूरतमंद लोगों में दवाइयां निशुल्क दी गई।
इस मौके पर प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा, जिला समन्वयक अशोक गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष हरिओम भारद्वाज, प्रांतीय संयोजक हरबंस नारंग, शाखा कोषाध्यक्ष राजेश माहेश्वरी, दीपक गोयल, अशोक सिंगला, एसपी ग्रोवर, मनोज शर्मा, हर्ष मरोदिया, रघुबीर सिंगला, बृजेश मिश्रा, मनोज शर्मा, मनोज कुमार, भगवानदास, कुसुमलता गोयल, सुमन गोत्तम, पुष्पा सिंगला, कमलेश सिंगला, राज गुप्ता, वीना मेहता, सुषमा मिश्रा, दर्शना मरोदिया, नीलकमल सिंगला इत्यादि मौजूद थे। (Camp)