कुरुक्षेत्र में खेली गई 37वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप (Roller Skating Championship) में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज की खिलाडिय़ों ने दो गोल्ड व दो सिल्वर मेडल हासिल कर अपने खेल कौशल का लोहा मनवाया है। कुरुक्षेत्र के सहारा इंटर नैशनल स्कूल में 5 से 7 नवंबर तक हुए टूर्नामेंट में शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल की अलग-अलग चार टीमों के 31 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
ये भी पड़े– सतलुज स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह (Prize Distribution Ceremony) का आयोजन
जूनियर टीम ने पंचकूला को 5-2 से हराकर और सीनियर टीम ने कुरूक्षेत्र को 3-0 से हराकर एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया। सब-जूनियर टीम ने गुडगांव की टीम को 8-0 से हराकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। वहीं कैड्टस टीम ने भी सिल्वर मेडल हासिल किया है। सभी खिलाडिय़ों को आयोजकों की ओर से मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं विजेता छात्राओं का स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां व स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान की स्केटिंग कोच रीतू नागपाल ने बताया कि 37वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप (Roller Skating Championship) में उनके संस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब उनकी टीम के खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं विजेता टीम के खिलाडिय़ों, कोच व प्रधानाचार्या ने इस सफलता का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया है।