चंडीगढ़ । विश्वास फाउंडेशन, मार्केट वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 24डी चंडीगढ़ (Sector 24D Chandigarh) व बी.टी.जी.टी (ब्रिजिंग द गैप टुगेदर) एजुकेशन फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ व पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रवनीत कौर की देखरेख में 39 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
ये भी पड़े – चंडीगढ़ में चल रही शॉर्ट फिल्म “फ्रेंड्शिप बुक” (Friendship Book) की शूटिंग।
शिविर (Sector 24D Chandigarh) सेक्टर 24डी की मार्केट में पुलिस स्टेशन के सामने पार्किंग एरिया में लगाया गया। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन श्रीमती नेहा डोगरा मैनेजर, बी.टी.जी.टी एजुकेशन फाउंडेशन के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 24 डी के तरफ से जितेंद्र कुन्द्रा, ललित कुन्द्रा, विशाल धन्ड, मनीष सभीखी, डी एस राठोर मौजूद रहे। मार्केट के सदस्यों द्वारा सभी रक्तदाताओं के लिए रिफ्रेश्मन्ट का खास इंतजाम किया गया। श्रीमती नेहा डोगरा व जितेंद्र कुन्द्रा ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। (Sector 24D Chandigarh) इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, सत्य भूषण खुराना, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ से राकेश कुमारी, ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।