पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 5 सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज प्रताप सिंह के द्वारा महिला के साथ छेडछाड व उसके दोस्त के साथ मारपिटाई के मामलें में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान कार्तिक पुत्र श्याम राणा वासी माया गार्डन जीरकपुर पंजाब, निखिल चौहान पुत्र मनोज वासी सेक्टर 10 पंचकूला, हरसीत पुत्र राकेश कुमार लासी सैणी विहार बलटाना पंजाब, मयंक पुत्र राकेश वासी सेक्टर 10 पंचकूला के रुप में हुई । (Panchkula Sector 5)
ये भी पड़े – जागरूकता ही Cyber Crime से बचने का सबसे बेहतर उपाय : साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह
जानकारी के मुताबिक नमीश गुलाटी वासी सेक्टर 68 मौहाली नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह नव वर्ष साल के उपलक्ष पर वह अपनें दोस्त गुरप्रीत सिंह वासी फेस -10 मौहाली अन्य महिला दोस्त के साथ सेक्टर 10 पंचकूला घर पर जन्मदिन व नव वर्ष की पार्टी मनानें आए थे जब वह घर से 2.00 बजे के करीब निकलें तो उस दौरान कुछ व्यक्तियो नें उसके साथी गुरप्रीत के साथ मारपिटाई और महिला के साथ छेडछाड की और जान से मारनें की धमकी दी जिसकी शिकायत पर IPC की धारा 354, 323, 506, के तहत मामला दर्ज किया गया । इस मामलें में 01 जनवरी 2023 को उपरोक्त मामलें में सलिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । (Panchkula Sector 5)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?