झारखंड के गिरिडीह से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. (Crushed) यहां पुलिस द्वारा एक आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों पर उनके पैरो तले दबने के चलते एक चार दिन के मासूम बच्चे की हुई मौत का आरोप दर्ज हुआ है| SP अमित रेणु ने कार्रवाई करते हुए देवरी थाना के प्रभारी थानेदार संगम पाठक को लाइन हाजिर कर दिया है जबकि छापामारी में शामिल अधिकारी पुअनि सरोज मंडल, पुलिस चालक तथा चार जवान को निलंबित कर दिया है|
ये भी पड़े – मध्य प्रदेश में मजदूरों से भरा लोडिंग वाहन पलटा, हादसे में 20 मजदूर हुए ज़ख़्मी; 9 की हालत गंभीर|
DSP संजय कुमार राणा ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है. मृत बच्चे के परिजन की शिकायत पर गैर-इरादतन हत्या की प्राथमिकी भी देवरी थाना में दर्ज कर ली गई है. (Crushed) यह कार्रवाई बुधवार की रात SP द्वारा घटनास्थल की जांच करने के बाद की गई है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बीते बुधवार को तड़के सुबह कोसोगोंदोंदिघी गांव निवासी रमेश पांडेय की पत्नी नेहा देवी ने पुलिसकर्मियों पर उसके नवजात बच्चे को कुचलने के कारण मौत हो जाने का आरोप लगाया था. नेहा का कहना था कि बुधवार की सुबह उसके ससुर भूषण पांडेय को पुलिस गिरफ्तार करने देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक पुलिस अपनी टीम के साथ आए थे और जबरन उसके घर के अंदर दाखिल हो गये. (Crushed) खोजबीन के नाम पर पुलिस अधिकारी व जवान नेहा के कमरे के अंदर घुस गए और खोजबीन करने लगे जिस दौरान पुलिसकर्मियों ने चौकी पर सो रहे उसके चार दिन के नवजात बच्चे को कुचल दिया| हालांकि की अभी पीड़ित माँ की तहरीर पर 6 पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया गया हैं. मामले की आगामी कार्रवाई जारी हैं|