पंचकूला 12 जून 2023। गर्मियों के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा (Industrial Area Phase 2 Panchkula) करने के लिए पॉवर कालोनी से भूपिंदर सिंह व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर लगाया। यह रक्तदान शिविर पॉवर कालोनी इन्डस्ट्रीअल एरिया फेज 2 पंचकूला में लगाया गया। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा चंडीगढ़ व पंचकूला का एहम योगदान रहा।
ये भी पड़े – दबंग सरपंच संतोष बैनीवाल ने अपने गांव से किया जजपा-भाजपा नेताओं के बहिष्कार का आगाज|
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से भूपिंदर सिंह, धीरज गुज्जर, अंशुल, हरीश, सोहन, विनीत, अमित कुमार, गौरव जाट, मोहित, दीपक व बलजीत का सहयोग अति सराहनीय रहा। शिविर में 48 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया, 5 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा मना कर दिया गया। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकुला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 43 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
भूपिंदर सिंह ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। (Industrial Area Phase 2 Panchkula) खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से रणधीर सिंह, (Industrial Area Phase 2 Panchkula) सतीश गुप्ता, सत्य भूषण खुराना, देवऋषी, प्रदीप भल्ला, शत्रुघन कुमार ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।