चंडीगढ़ 30 जून 2023। गर्मियों के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला व ट्रेडर्स वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ ने संयुक्त रूप से मिलकर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से मोबाईल मार्केट सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया। (Mobile Market Sector 22B Chandigarh)
ये भी पड़े – Panchkula:- विश्वास फाउंडेशन ने लगाया औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 पंचकूला में लंगर|
इस ब्लड डोनेशन कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रोली अग्रवाल की देखरेख में 43 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन ट्रेडर्स वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी के अध्यक्ष सुभाष नारंग द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। उन्होंने ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रमेश सुमन, अनिरुद्ध पठानिया, विकास कुँवर, शत्रुघन कुमार ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। (Mobile Market Sector 22B Chandigarh)