जीरकपुर 8 सितंबर 2022। विश्वास फाउंडेशन व भारत विकास परिषद, जीरकपुर ने मिलकर High Street Market ब्लॉक बी में रक्तदान शिविर लगाया। यह रक्तदान शिविर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली के सहयोग से लगाया गया। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अपलक गर्ग की देखरेख में 44 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। यह शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन भारत विकास परिषद, पंजाब पूर्व के संगठन मंत्री डा. सतीश कौशिक व हेल्थ संयोजक बृज महाजन के करकमलों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर इनके साथ संजीव सेठी, सचिव डॉक्टर सतीश मनोचा, संदीप परुथी एवं शाखा के 16 सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पड़े – सुबह उठते ही चाय या फल क्या लें नसते में जो दिनभर रहेंगे फ्रेश और एक्टिव
बृज महाजन ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डॉक्टर सतीश कौशिक ने बताया कि रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प (High Street Market) नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, ऋषि शाश्वत विश्वास, संदीप परमार व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।