पंचकूला 18 जुलाई 2022। गर्मियों व बारिश के चलते अस्पतालों में आई रक्त (Blood Donars) की कमी को पूरा करने हेतु विश्वास फाउंडेशन ने आज सोमवार को नैशनल हेल्थ मिशन सेक्टर 2 पंचकूला के बाहर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने भी सहयोग किया। शिविर सुबह 10 बजे हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला। इस कैंप का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। इसी उद्देश्य से फाउंडेशन समय समय पर विभिन्न संस्थानों के सहयोग से ऐसे कैंप लगा रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया। इस शिविर में 52 रक्तदानियों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 6 रक्तदाताओं (Blood Donars)
ये भी पड़े –अगर मस्तिष्क में बढ़ गयी है सूजन तो बढ़ सकता है इस खतरनाक बीमारी का खतरा
को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने से मना कर दिया गया। 46 रक्तदाताओं ने अपनी सवेछा से रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में विनोद कुमार, पीएस एमडी एनएचएम, डॉक्टर अभिषेक व सुरेन्द्र कुमार ने सहयोग किया।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, मुलखराज मनोचा, सुनिता मनोचा, श्याम सुन्दर साहनी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।