चंडीगढ़ 22 अक्टूबर 2022। डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने आज शनिवार को (Mobile Market) मोबाईल मार्किट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22बी चंडीगढ़ के सहयोग से लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ व पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 23rd October 2022 | आज का राशि फल दिनांक 23 अक्टूबर 2022
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22बी के प्रेसीडेंट सुभाष नारंग के करकमलों द्वारा डोनर्स को बैज लगाकर किया गया। ब्लड बैंक कमांड अस्पताल पंचकूला की टीम ने डॉक्टर मोहम्मद अनस शेख की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में रक्तदान करने के लिए 55 लोगों ने पंजीकृत करवाया, 8 को डाक्टरों द्वारा किन्ही कारणों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। 47 लोगों ने अपनी सवेछा से रक्तदान किया।
शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ से सुशील कुमार टाँक व विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, मधू खन्ना, प्रदूमन बरेजा, पूनम बरेजा ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। (Mobile Market)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?