पंचकूला 2 अप्रैल 2023। विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव स्वामी विश्वास जी के (Mata Mansa Devi campus) आशीर्वाद से व माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर आज रविवार को माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के सामने रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला का एहम योगदान रहा। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू होकर 4 बजे तक चला।
ये भी पड़े – मौली जागरां में 46 युवायों ने किया रक्तदान|
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक पंचकूला वेल्फेयर ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला व नीना गोयल की देखरेख में 48 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। (Mata Mansa Devi campus) रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। (Mata Mansa Devi campus) रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये। रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, नर्सींग ऑफिसर वीना रानी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।
reddit canadian pharmacy: easy canadian pharm – easy canadian pharm
canadian pharmacy no prescription https://discountdrugmart.pro/# discount drug pharmacy