विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने संयुक्त रूप से मिलकर आई टी पार्क चंडीगढ़ में रक्तदान (Blood Donation) शिविर आयोजित किया। शिविर में 69 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 19 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, न्यू चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर नवीन बंसल की देखरेख में 50 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
ये भी पड़े– Vishwas Foundation ने वितरित किए जरूरतमंदों को 100 गर्म कंबल
रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ की वरिष्ट सहायक पूनम मालिक व ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान (Blood Donation) करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है।
जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा व रेडक्रॉस का स्टाफ मौजूद रहे।