चौपटा। (सतीश बंसल) मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान योजना के (BDPO) तहत जिला प्रशासन की ओर से नाथूसरी चौपटा के बीडीपीओ कार्यालय में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 500 किसानों ने भाग लिया और विभागों से जुड़ी स्कीमों की जानकारियां हासिल की। डा. रोहित जांगड़ा ने बताया कि खंड विकास पंचायत कार्यालय में प्रशासनिक स्तर पर दो दिवसीय शिविर लगाया गया, जिसमें दो दर्जन विभागों की ओर से किसानों की सुविधा के लिए हैल्प डेस्क लगाए।
शिविर के पहले दिन एडीसी डा. विवेक भारती ने पहुंचकर इसका जायजा लिया और लोगों को सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं बुधवार को सीएम सुशासन सहायक सानिया ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ-साथ आमजन के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू ही हुई हैं। कई बार लोग जागरूकता के अभाव में इन योजनाओं से वंचित रह जाते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर आयोजित इस शिविर में कृषि विभागए पशुपालन विभागए शिक्षा विभाग के अलावा करीब दर्जनभर विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। (BDPO) शिविर में पहले दिन 192 किसानों ने अपने शिकायतें दर्ज करवाई, वहीं बुधवार को 319 लोगों ने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर पर विशाल सांगवान, डा. अनिल बैनिवाल, डा. ईश्वर सिंह, हरेंद्र बैनिवाल, विनोद सोनी, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।