खरड़/घरूआँ 23 मार्च 2023। शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहादत के उपलक्ष्य पर ट्राईसिटी के अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर एनएसएस, विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, रोटरी क्लब, खरड़ द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University Ghaduan) के अकेडेमीक ब्लॉक डी 4 एवं ब्लॉक डी 5 में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 24th March 2023 | आज का राशि फल दिनांक 24 मार्च 2023
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि मनप्रीत सिंह मुन्ना, प्रो वाईस चांसलर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर अरवीन्द्र सिंह कंग कार्यकारी निदेशक डीएसडब्ल्यू, अडिश्नल डायरेक्टर सोशल वेल्फेयर विंग कमांडर जसबीर सिंह मिनहास, सहायक निदेशक प्रोफेसर जगवीन्द्र सिंह, प्रोफेसर कृष्ण कान्त, गुरचेत सिंह सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी मोहाली कमलेश कुमार कौशल भी मौजूद रहे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 32, रजिन्द्रा अस्पताल पटियाला, सिविल अस्पताल खरड़ व मैक्स अस्पताल मोहाली की टीमों ने मिलकर कुल 507 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ ओर दोपहर बाद 3 बजे तक चला। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, रमेश सुमन, वरीन्द्र कुमार गांधी, सुरभि गुप्ता, आशा तेजी, अनिरुद्ध पठानिया, विकास कुँवर, प्रोफेसर संजय व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। (Chandigarh University Ghaduan)