पंचकूला, 28 अप्रैल 2023| गुरुदेव स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। (Sector 2 Panchkula) पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित खादी भवन के सामने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कैंप सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा पंचकूला ने अहम भूमिका निभाई।
ये भी पड़े – कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ अब दिल्ली पुलिस करेगी FIR दर्ज़, SC ने बताया|
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि कैंप में ब्लड बैंक कमांड अस्पताल चंडीमंदर पंचकूला की टीम ने डॉ. कैप्टन सुबिथ जॉर्ज की देखरेख में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया. उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि रक्तदान करने से हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है, (Sector 2 Panchkula) हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा कम होता है। रक्त में आयरन की अधिकता से हृदयाघात का खतरा बढ़ सकता है।रक्तदान करने से आयरन की अधिकता नियंत्रित होती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है।
डॉ. कैप्टन सुबिथ जॉर्ज ने बताया कि कई बार मरीज के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें दूसरे व्यक्ति से खून लेना पड़ता है। ऐसी आपात स्थिति में रक्त की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलेगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस रक्तदान शिविर में आए सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर ऋषि मोहित विश्वास, मूलराज मनोचा, सत्य भूषण खुराना, (Sector 2 Panchkula) विशाल कुंवर सहित विश्वास फाउंडेशन के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।