54 Blood Donors Donated Blood In The Blood Donation Camp: पंचकूला 18 नवंबर 2022। विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा आज पंचकूला में दो रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। एक रक्तदान शिविर यादव भवन सेक्टर 12 पंचकूला में श्री के.एस. यादव महासचिव यादव सभा रेजिस्टर्ड के सहयोग से लगाया गया। दूसरा रक्तदान शिविर श्री आशीष मित्तल फोर्गो फार्मासेउटीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से इन्डस्ट्रीअल एरिया फेज 1 पंचकूला में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई।
ये भी पड़े – 34 Youth Donated Blood In Market Phase 3B2 Mohali: मार्केट फेज 3बी2 मोहाली में किया 34 युवायों ने रक्तदान
डेंगू की वजह से अस्पतालों में भारी मात्रा में रक्त व प्लेटलेट्स कॉमपोनेन्टस की भारी मात्रा में कमी चल रही है इसी को देखते हुए विश्वास फाउंडेशन द्वारा लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर-32 व पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टरों की टीमों द्वारा कुल 54 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में श्री के एस यादव व श्री आशीष मित्तल का सहयोग अति सराहनीय रहा। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला से श्रीमती सविता अग्रवाल व गंभीर सिंह ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाए। इस रक्तदान शिविर में आए सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर ओर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। (54 Blood Donors Donated Blood In The Blood Donation Camp)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?