पंचकूला /09 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Indira Colony) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मबीर सिहं के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान देवा पुत्र बलवन्त वासी इन्दिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई|
ये भी पड़े – Box Office Collection: फिल्म ‘अवतार 2 – द वे ऑफ वॉटर’ का भारत में कमाल का कलेक्शन|
जानकारी के मुताबिक पीडित गौरव पुत्र सुरेश कुमार वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 29.10.2022 को रात के करीब 11.30 बजे जब वह घर की तरफ जा रहा था जब वह लेबर चौंक के पा पहुंचा तो वहां पर विकास, अमन तथा अन्य लडके खडे थे जिनके हाथ हथियार, खजंर, चाकू, तलवार इत्यादि थें । जिन्होनें घर में घुसकर पीडित व उसके घर के सदस्यो के साथ (Indira Colony) मारपिटाई की है जिस बारें थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,324,452,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामले में सलिप्त आरोपी गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?