सिरसा, 27 अप्रैल। (सतीश बंसल) उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने वीरवार को (Sirsa District) अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जिला की अनाज मंडियों में अब तक 6 लाख 19 हजार 456 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है तथा उठान का कार्य भी जारी है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एक लाख 25 हजार 985 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा चार लाख 201 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 93 हजार 270 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। साथ ही दो लाख 90 हजार मीट्रिक टन (लगभग 49 प्रतिशत) से अधिक गेहूं का मंडियों से उठान हो चुका है।
ये भी पड़े – कुपोषण व एनीमिया से संबंधित समेकित नीति निर्धारण विषय पर कार्यशाला का आयोजन|
अब तक किसानों को उनकी फसल के 596 करोड़ में से 577 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला की मंडियों में बारदाने की कोई समस्या नहीं है, यदि कोई समस्या सामने आती है तो उसका तत्परता से समाधान किया जा रहा है। (Sirsa District) स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिला की सभी 5 अर्बन लोकल बॉडी में करीब 28 हजार स्ट्रीट लाइट के प्वाइंट हैं, जो प्वाइंट खराब है उन्हें तुरंत ठीक करने संबंधी निर्देश दिए जा चुके हैं। इस संबंध में सर्वे का कार्य भी पूरा हो चुका है जिसकी रिपोर्ट आनी शेष है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी शहरी क्षेत्रों की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसी के मद्देनजर सभी स्ट्रीट लाइट पोल की मार्किंग करने, खराब या टूटे पोल को बदलने, (Sirsa District) खराब लाइटों को ठीक करने संबंधी निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने स्वयं दो दिन पहले शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था चैक की थी तथा खराब प्वाइंटों को तुरंत ठीक करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए थे।