मोहाली 2 सितंबर 2023। पलाक्षा यूनिवर्सिटी (Palaksha University ) व विश्वास फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर यूनिवर्सिटी के हाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इंडियन रैडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई। शिविर दोपहर 3 बजे शुरू हुआ व सायं 6 बजे तक चला। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर-32 चंडीगढ़ से डॉक्टर रवनीत कौर द्वारा भेजी गई टीम ने डॉक्टर सिमरनजीत कौर की देखरेख में रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में 68 रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया, 22 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के वजह से रक्तदान करने के लिए डाक्टरों द्वारा मना कर दिया गया। 46 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में पलाक्षा यूनिवर्सिटी से अनुष्का देसाई, भावी, आर्यमान, प्रियनशु, डिविथ, वेदिका, व निकिता का सहयोग अति सराहनीय रहा। (Palaksha University )
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से शिशुपाल पठानिया, अनिरुद्ध पठानिया, विकास कुँवर व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।