रविवार (26 मार्च) को कोलकाता में 7 वर्षीय नाबालिक बच्ची के (Minor girl murdered) अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस को बच्ची का शव पड़ोसी के फ्लैट से बोरे में बंद मिला. पुलिस ने मामले में 32 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही और खुलासा हो पाएगा|
दरअसल, कोलकाता के श्रीधर रॉय रोड निवासी की नाबालिग लड़की रविवार की सुबह से ही लापता बताई जा रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक पीड़ित परिवार ने रविवार दोपहर करीब 12 बजे तिलजला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच में जुटी पुलिस ने आस-पास के सभी 32 फ्लैटों में गहन तलाशी अभियान चलाया लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल सका|
बोरे में मिला बच्ची का शव
इसके बाद जब CCTYV फुटेज देखा गया तो उसमें नाबालिग लड़की को बगल की एक बिल्डिंग में जाते हुए देखा गया था. जब बिल्डिंग की तलाशी ली गई तो बच्ची का पता नहीं चल सका. (Minor girl murdered) काफी देर तक तलाश करने के बाद पड़ोसियों को शाम के समय बगल में एक बंद मकान दिखा तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने ताला तोड़ा तो बोरे में बंद बच्ची का शव मिला|
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
कोलकाता पुलिस ने पुष्टि की है कि शव आलोक कुमार के फ्लैट की दूसरी मंजिल पर पाया गया था. मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले आलोक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसने हत्या करना कबूल कर लिया है.7 साल की बच्ची की हत्या के पीछे के मकसद की अभी जांच चल रही है और गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस को बच्ची के सिर और कान पर चोट के निशान मिले हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया और पड़ोसियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तिलजला थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा और भीड़ के उग्र होने पर थाने का गेट भी बंद कर दिया. (Minor girl murdered) कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जनता को आश्वासन दिया है की वह इस मामले पर अच्छे से जांच कर रहे हैं|