चंडीगढ़ 01 दिसम्बर 2022। विश्वास फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक, (72 youth donated blood) इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ व पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ ने आज वीरवार को जिला नयायिक परिसर सेक्टर 43 चंडीगढ़ में ब्लड डोनैशन कैम्प लगाया। कैम्प को सफल बनाने में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का सहयोग अति सराहनीय रहा। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4 बजे तक चला। कैम्प डेंगू की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए, गर्भवती महिलाओं तथा थेलिसेमीक रोगियों हेतु रकतापूर्ति के लिए आयोजित किया गया।
ये भी पड़े – Atronomical Events: दिसंबर 2022 की खगोलीय घटनाएं क्या हैं?
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन जिला एवं सेशन जज अरुणवीर वशिस्ट और तरुण कुमार सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके व रकतदान कर किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सुनील टोनी अध्यक्ष, अमृत वीर सिंह (उपाध्यक्ष), मुकेश कुमार, नवदीप कौर, चन्दन शर्मा व विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्षा के इलावा उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, मंजुला गुलाटी, उमा सनवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने दूसरों को भी ऐसे पुण्य कार्यों मे बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी ब्रांच चंडीगढ़ से आए ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र (72 youth donated blood) सुशील कुमार टाँक ने रक्तदाताओं को बढ़ चढ़ कर भागे लेने के लिए प्रेरित किया ताकि घायलों को उपचार के दौरान रक्त की कमी आड़े न आए। विश्वास फाउंडेशन के सहसचिव सरल जी ने रकतदान को सबसे बड़ा महादान बताया।
ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरनजीत, डॉक्टर ऐश्वर्या शर्मा व डॉक्टर मनप्रीत की देखरेख में 72 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। डाक्टरों ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शिविर में रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट (72 youth donated blood) देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, श्याम सुंदर साहनी, सविता साहनी, मुलखराज मनोचा, वरीन्द्र कुमार गांधी, रमेश सुमन, विशाल कुँवर, व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।