पंचकूला, 27 जनवरी- निफ्ट पंचकुला परिसर सेक्टर-23 में 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) समारोह हर्षोंल्लास से मनाया गया। परिसर देशभक्ति और गर्व की ऊर्जा से भर गया और हो भी क्यों न आखिर इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और हमारा देश गणतंत्र बना था।
ये भी पड़े – पंचकूला एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने अवैध चरस तस्कर को किया काबू|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजन दत्त, आईआरएस, कमिशनर, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीजीएसटी पंचकुला, और प्रो. (डॉ.) अमनदीप सिंह ग्रोवर, निदेशक निफ्ट पंचकुला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और समारोह की शुरुआत की। डॉ. निकिता, एसडीएसी और क्लब सलाहकारों द्वारा विभिन्न (74th Republic Day) सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारत और देश के संविधान के बारे में छात्रों में जागरूकता बढ़ाने और उनमें देशभक्ति की भावना जगाने के लिए एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि, ब्रिगेडियर एच.पी.एस बेदी, भारतीय सेना के वयोवृद्ध ने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे नागरिकों को देश को आगे (74th Republic Day) बढ़ाने के लिये मिलकर काम करना चाहिए। निफ्ट पंचकुला के संयुक्त निदेशक दीपक राणा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले सभी छात्रों और टीमों का धन्यवाद किया।